वंदे गंगा जल जन अभियान के तहत कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया श्रमदान, परिंडे भी बांधे
हनुमानगढ़। वंदे गंगा जल जन अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को लेकर सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ज्ञानोद्यान (पंच गौरव पार्क) में स्वयं जिला कलेक्टर श्री काना राम के नेतृत्व में अधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। शनिवार सुबह सभी अधिकारी फावड़े, झाड़ू व टोकरी लेकर पार्क पहुंचे और मात्र आधे घंटे में पूरे परिसर को स्वच्छ बना दिया। इस अवसर पर अधिकारियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी पार्क में हुई, जहां अधिकारियों ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। इसके बाद सभी ने अपने-अपने विभागीय कार्यालय परिसरों में भी सफाई अभियान चलाया। अधिकारियों ने न सिर्फ सफाई की, बल्कि आमजन को भी स्वच्छता अपनाने और जल संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। ज्ञानोद्यान की हरियाली में जब स्वच्छता का उजाला फैला, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर संतोष और प्रेरणा साफ झलक रही थी। Frजिला कलेक्टर श्री काना राम ने इस अवसर पर जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ कार्यालय परिसरों को भी स्वच्छ रखने की आदत डालनी होगी। श्रमदान से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता और जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास भी होता है।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने निभाई सहभागिता
श्रमदान में जनप्रतिनिधि अमित सहू, देवेंद्र पारीक, एडीएम उम्मेदीलाल मीना, हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल, एसीईओ सुनील छाबड़ा, डीपीएम वैभव अरोड़ा, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र कुमार यादव, कृषि संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद यादव, कृषि विपणन देवीलाल कालवा, कोषाधिकारी कृष्ण कुमार, डिस्कॉम एसई रिछपाल चारण सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
’’वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’’ के तहत जिला परिषद में वृक्षारोपण कर परिंडे बांधे’’
हनुमानगढ़। ’’वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’’ के तहत जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ. पी. बिश्नोई की अगुवाई में श्रमदान, पौधारोपण, कार्यालय की साफ-सफाई व पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गये। जल संरक्षण-जन अभियान’’ 05 जून से 20 जून तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत जिला परिषद परिसर में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया एवं हरियाळो राजस्थान के तहत नीम, शीशम, सरेस, शहतूत इत्यादि के 50 पौधे भूमि को समर्पित किये गये। इसके अलावा श्रमदान के माध्यम से कार्यालय की साफ-सफाई की गई तथा गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु 30 परिंडे बांधे गये।
इसमें एसीईओ सुनील छाबड़ा, सहायक अभियंता जुल्फीकार, पीए सुबोध शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ सहायक महावीर प्रसाद, जगपाल मान, संतोखसिंह, विवेक शर्मा, उत्कृर्ष कौशिक, सुनील भारद्वाज, राजेन्द्र चाहर, कैलाश शर्मा, प्रमोद स्वामी, सुखराम, नीरज कौशिक, सिलोचना, परमिंद्रकौर, रामावतार, आशाराम व अन्य कार्मिकों व अधिकारियों ने इत्यादि ने सहयोग किया।
0 تعليقات