Barcking News

6/recent/ticker-posts

ललाना में वित्तीय साक्षरता शिविर

वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024-25 के तहत ललाना में शिविर आयोजित


हनुमानगढ़। भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024-25 का आयोजन 24 से 28 फरवरी तक किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय "वित्तीय समझदारी, समृद्ध महिला" रखा गया है। इसी क्रम में नोहर ब्लॉक के ग्राम ललाना में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री राजकुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक दयानंद काकोड़िया, आरोह फाउंडेशन के जिला समन्वयक नितिन तथा ब्लॉक वित्तीय साक्षरता सलाहकार सतपाल उपस्थित रहे।

महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण की जानकारी

शिविर में जिला अग्रणी प्रबंधक राजकुमार ने महिलाओं को घरेलू आय-व्यय के सही प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने बचत की महत्ता, बैंकिंग प्रणाली, केसीसी, डेयरी केसीसी, शिक्षा, आवास एवं वाहन ऋण जैसी योजनाओं की जानकारी साझा की। साथ ही, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), अटल पेंशन योजना (APY) एवं सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में पंजीकरण कराने के लाभ बताए।

स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक दयानंद काकोड़िया ने राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कृषि, डेयरी, बकरी पालन, खाद्य प्रसंस्करण, सिलाई-कढ़ाई जैसी गतिविधियों से आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है।

साइबर धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी

शिविर में ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन में सतर्कता बरतने, साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी बताए गए। उपस्थित महिलाओं को बैंक से संबंधित गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और सुरक्षित डिजिटल लेन-देन करने के बारे में जागरूक किया गया। इस शिविर से ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित किया गया, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकें।





Post a Comment

0 Comments