बजट 2025 के बहस के उत्तर में दी सौगात
बजट 2025 पर सामान्य बहस के उत्तर पर माननीय उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने हनुमानगढ़ जिले को सौगात दी।
1. टिब्बी तहसील के गांव पीरकामड़िया में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा, आस पास के क्षेत्र को मिलेगी राहत।
2. दौलतपुरा बशीर मुख्य सड़क से बाबा भोलेगिरी जी महाराज की कुटिया तक 3 किमी रोड का 1 करोड़ 35 लाख की लागत से सड़क निर्माण।
3.भादरा क्षेत्र में अमरसिंह सब ब्रांच का 15 करोड़ रुपए की लागत से नवीनीकरण एवं पुनर्निर्माण का कार्य होगा।
4. भादरा क्षेत्र में सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजनाओं की नहरों का 15 करोड़ रुपए लागत से होगा जीर्णोद्धार
सरकार द्वारा हनुमानगढ़ जिले के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य स्वीकृत किए जो क्षेत्र में आमजन, किसानो को राहत देने के लिए क्षेत्र को सौगात प्रदान की है।
0 Comments