Barcking News

6/recent/ticker-posts

कोल्ड चैन हैण्डलर्स की समीक्षा बैठक

एमजीएम जिला अस्पताल में कोल्ड चैन हैण्डलर्स की समीक्षा बैठक

3 से 9 मार्च तक ईवीएम एसेसमेंट के लिए भारत सरकार से आएगी टीम

हनुमानगढ़। जिले में 3 से 9 मार्च तक कोल्ड चैन पाइंट्स की इफेक्टिव वैक्सीन मैनेजमेंट (ईवीएम) एसेसमेंट के लिए भारत सरकार से एक टीम आएगी। इस टीम नेशनल एसेसर एवं स्टेट एसेसर द्वारा जिले के चिकित्सा संस्थानों में स्थापित कोल्ड चैन पाइंट्स का मूल्याकन किया जाएगा। जिले के 68 कोल्ड चैन हैण्डलर के लिए एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन शुक्रवार 28 फरवरी को टाउन स्थित एमजीएम जिला अस्पताल के फिजियोथैरेपी भवन में आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील विद्यार्थी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मनिन्द्रसिंह, जोनल यूविन कॉर्डिनेटर विजय अग्रवाल, वीसीसीएम दुर्गादत्त प्रजापत, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीताराम बेहड़ा, समस्त बीपीओ एवं जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के कोल्ड चैन हैण्डलर्स व वेक्सीनेटर्स उपस्थित रहे। आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी ने कोल्ड चैन पाइंट्स के विभिन्न मापदंडों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा इविन व युवीन ऑनलाइन रिपोर्टिंग के बारे में उपस्थित कार्मिकों को वुस्टर से जानकारी दी गई। युवीन पोर्टल  भारत सरकार द्वारा रियल टाइम बेनिफिसिरीज ट्रैकिंग पोर्टल है, जिसमे इम्युयूनाइजेसन  का रियल टाइम पर डाटा वेक्सीनेटर्स द्वारा युवीन पोर्टल पर डाला जाता है। इस हेतु युवीन पर समय पर एंट्री करने हेतु व वेक्सीन कि गुणवता बनाये होने हेतु व उचित रखरखाव इत्यादि के बारे विस्तारपूर्वक समीक्षात्मक अवलोकन व प्रशिक्षण दिया गया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मनिन्द्र सिंह ने बताया कि नेशनल टीम द्वारा 3 से 9 मार्च के बीच जिला वैक्सीन भण्डार व विभिन्न कोल्ड चैन पाइंट्स का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments