Barcking News

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में निशुल्क जांच

नि:शुल्क जांच हेतु राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत महावीर लैब को किया गया सम्मिलित



हनुमानगढ़। टीबी मुक्त भारत अभियान एवं टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत टीबी के उन्मूलन के लिए महावीर लैब, हनुमानगढ़ टाऊन नजदीक हिसारिया मार्केट को आज कार्यक्रम के साथ डेजिगनेटेड माइक्रोस्कोपी सेंटर के रूप में सम्मिलित किया गया। महावीर लैब पर अब कोई भी व्यक्ति जाकर टीबी की नि:शुल्क माइक्रोस्कोपी जांच करवा सकता है। इसके लिए किसी भी व्यक्ति से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत ने बताया कि 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी, लंबे समय से हल्का बुखार, बलगम में खून आना, लगातार वजन में कमी एवं भूख न लगना, ये सब टीबी के लक्षण होते है। यदि आपको या आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति को ये लक्षण हो तो तुरंत टीबी की जांच करवाएं। टीबी की जांच एवं इलाज सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर नि:शुल्क उपलब्ध है। इसी क्रम में महावीर लैब हनुमानगढ़ भी कार्यक्रम के साथ डेजिगनेटेड माइक्रोस्कोपी सेंटर के रूप में जुड़कर आमजन को नि:शुल्क टीबी की जांच उपलब्ध करवाएगी। यह वैकल्पिक व्यवस्था 12 माह के लिए की गई है आवश्यकता पडऩे पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments