हृदय की बीमारियों से ग्रस्ति 13 बच्चों की अहमदाबाद में होगी नि:शुल्क सर्जरी
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा एवं पीएमओ डॉ. शंकरलाल सोनी ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना
हनुमानगढ़। जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत शनिवार को 13 बच्चों को वातानुकूलित बस के माध्यम से जयपुर में श्री सत्य साईं हॉस्पीटल एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'विशाल नि:शुल्क हृदय रोग शिविर में जांच के लिए भेजा गया। यह 13 बच्चे हृदय की बीमारियों से ग्रस्ति थे और इन्हें रविवार को जयपुर में जांच के बाद अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हॉस्पीटल बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी (ऑपरेशन) किया जाएगा। बस को सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा एवं पीएमओ डॉ. शंकरलाल सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग तथा श्री सत्य साईं हॉस्पीटल संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान में हृदय की बीमारियों से ग्रस्ति बच्चों की सर्जरी करवाई जाती है। इसी क्रम में शनिवार को जिला हनुमानगढ़ से चयनित 13 बच्चों को वातानुकूलित बस के माध्यम से जयपुर भेजा गया। रविवार को जयपुर के श्री महावीर कॉलेज में आयोजित 'विशाल नि:शुल्क हृदय रोग शिविरÓ में बच्चों की समस्त प्रकार की जांचें की जाएंगी। डॉ. नवनीत शर्मा एवं डॉ. शंकरलाल सोनी ने कैम्प से लाभान्वित होने वाले बच्चों व परिजनों से वार्ता की एवं सरकार की लाभकारी योजना के बारे में मार्गदर्शन किया। बच्चों के परिजनों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं राजस्थान सरकार का धन्यवाद किया। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जयपुर में आयोजित होने वाले विशाल नि:शुल्क हृदय रोग शिविर में बच्चों की आवश्यक जांचें कर सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद में आवश्यक सर्जरी नि:शुल्क की जाएगी। शिविर में जाने वाले बच्चों के आवागमन एवं भोजन की समस्त व्यवस्थाएं चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। वाहन के साथ एवं कैम्प स्थल पर आवश्यक समन्वय के लिए अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, आयुष चिकित्सक डॉ. रामकुमार शर्मा व डॉ. जगदीश प्रसाद शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
0 Comments