Barcking News

6/recent/ticker-posts

नागरिक सुरक्षा प्लान के क्रियान्वयन में प्रशासन अलर्ट

जिले में अलर्ट मोड: सभी अधिकारियों के अवकाश रद्द, मुख्यालय छोड़ने से पहले अनुमति जरूरी



हनुमानगढ़। जिले में नागरिक सुरक्षा प्लान के क्रियान्वयन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत आपदा की संभावित स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला कलक्टर एवं नागरिक सुरक्षा नियंत्रक श्री काना राम ने आदेश जारी करते हुए जिला स्तर के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकता, जब तक कि कोई अतिआवश्यक कार्य न हो और इसके लिए जिला कलेक्टर की पूर्व अनुमति प्राप्त न कर ली जाए। इसी प्रकार ब्लॉक और उपखंड स्तर पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए हैं। उन्हें भी संबंधित उपखंड अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय छोड़ने की सख्त मनाही है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपदा जैसी स्थिति में त्वरित कार्रवाई और समन्वय बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने में कोई चूक न हो।

Post a Comment

0 Comments