राजमार्ग-36 पर सोमवार से शुरू होगा टोल कलेक्शन, तीन टोल प्लाजा पर तय हुई दरें
हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण पीआईयू हनुमानगढ़ के अधीनस्थ चुरू-तारानगर-नोहर राज्य राजमार्ग-36 पर तीन टोल प्लाजा—चलकोई, भनीण और मेघाना—पर 2 जून, 2025 से प्रातः 8 बजे से टोल संग्रहण कार्य आरंभ होगा। इस कार्य के लिए महादेव गोदारा एंड कम्पनी, ऐलनाबाद को अधिकृत किया गया है।टोल दरें वाहन श्रेणियों के अनुसार निर्धारित की गई हैं। चलकोई प्लाजा पर कार/जीप/एलएमवी के लिए एकल यात्रा का शुल्क ₹60, बस या ट्रक के लिए ₹185 तथा ओवरसाइज़ वाहनों के लिए ₹365 तय किया गया है। भनीण पर यह क्रमशः ₹60, ₹180 व ₹360 और मेघाना पर ₹55, ₹165 व ₹325 रखा गया है। सभी टोल प्लाजा पर वापसी यात्रा पर रियायती दरें लागू रहेंगी, जैसे कि चलकोई से वापसी यात्रा पर कार के लिए ₹90 और ट्रक के लिए ₹275 देय होंगे। निजी उपयोग हेतु गैर-व्यावसायिक यांत्रिक वाहनों के लिए मासिक पास की दर ₹300 रखी गई है। इसके अतिरिक्त, एक माह में 50 या अधिक एकतरफा यात्राओं पर छूट दी जाएगी। राजमार्ग उपयोगकर्ताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित दरों का पालन करें और यात्रा के दौरान टोल प्लाजा पर आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। यह पहल सड़क संरचना के सुदृढ़ीकरण और रखरखाव में सहायक सिद्ध होगी।
__
0 Comments