Barcking News

6/recent/ticker-posts

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान

ग्राम पंचायत शेरेंका में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में विभिन्न कार्यक्रम, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

13 जून को मसीतांवाली हैड पर होगा उपखंड का जिला स्तरीय कार्यक्रम


टिब्बी। विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशमी के अवसर पर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान का गुरुवार को विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर "पाणी रो मान राखो, जीवण रो ध्यान राखो" की थीम पर जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रभात फेरी, पौधारोपण, पीपल पूजन, तुलसी पौधों का वितरण, जनजागरुकता रैली द्वारा जनभागीदारी से वर्षा जल संरक्षण, परम्परागत  जल स्त्रोतों का रखरखाव, साफ सफाई, वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज स्ट्रक्चर, के लिए जनमानस को प्रेरित किया गया। 



टिब्बी नगरीय क्षेत्र में वंदे गंगा जल संरक्षण जन जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी एसडीएम कार्यालय से अंबेडकर चौक तक निकाली, कलश यात्रा, पीपल पौधारोपण व पूजन, तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में निबंध, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण का  संदेश दिया। 



ग्राम पंचायत शेरेंका में वंदे गंगा जल संरक्षण ग्राम स्तरीय कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार, बीडीओ श्याम सुंदर मूंड ने आमजन को इस अभियान में जनभागीदारी के लिए अपील करते हुए कहा कि ये अभियान 5 जून से 20 जून तक चलेगा जो पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ाने के साथ साथ प्रतिदिन गतिविधि या विभिन्न कार्यक्रम तथा ग्राम सभाएं भी आयोजित की जाएगी। शेरेका ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में खास बात ये भी रही कि महिलाओं ने लोक गीतों के माध्यम से कलश यात्रा निकलकर भक्तिमय वातावरण बना दिया। वही पीपल पूजन, पौधारोपण, स्वच्छ, हरित एवं एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त भविष्य की और जल स्रोतों के संरक्षण की शपथ  दिलाई। शुक्रवार को भामाशाहों के सहयोग से छबील लगाकर, सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था, परिंडे लगाकर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर वंदे गंगाजल सेवा का कार्य आदि कार्यक्रम आयोजित लिए जाएंगे। एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने बताया कि 13 जून को गांव चंदूरवाली के वाटर वर्क्स में प्रस्तावित उपखंड स्तर का जिला स्तरीय  जल संरक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन कर ये कार्यक्रम मसीतांवाली हेड पर किया गया है। जिसके लिए सहायक अभियंता सिंचाई आईजीएनपी को नोडल प्रभारी व सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग टिब्बी को सह प्रभारी बनाया गया। 



إرسال تعليق

0 تعليقات