पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर लाया राहत
टिब्बी ब्लॉक के सलेमगढ़ मसानी, शेरेका, मिर्जावाली मेर में जनकल्याण शिविर
टिब्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो आमजन के लिए पुराने लंबित मामलों में राहत ला रहा है। गुरुवार को टिब्बी ब्लॉक के सलेमगढ़ मसानी, शेरेका, मिर्जावाली मेर में जनकल्याण शिविर आयोजित किए गए। शिविर में आमजन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है। शिविर में 16 विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित ब्लॉक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों को नशा मुक्ति, हरियालो राजस्थान, जल संरक्षण अभियान के बारे में लोगों जागरूक किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीबी मुक्त राजस्थान के तहत आमजन को अधिक से अधिक जनकल्याण कारी योजनाओं को लाभ देना है तथा शिविर के माध्यम से इन योजनाओं सुलभ बनाना है। जिससे अंतिम छोर पर बैठे नागरिक भी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
शिविर में यह हो रहे कार्य
इन शिविरों में आमजन को अनेक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इनमें राजस्व प्रकरण जैसे पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, नामांतरण, रास्तों के प्रकरणों एवं आपसी सहमति से बंटवारे का निस्तारण प्रमुख हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बीपीएल परिवारों का सर्वे एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही, स्वामित्व पट्टों का वितरण, जलदाय विभाग द्वारा पानी की टंकियों की सफाई, नल कनेक्शन जारी करना, लीकेज की मरम्मत तथा जलदबाव जांच, जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों के पटड़ों की सफाई व मरम्मत कार्य होंगे। कृषि विभाग द्वारा मृदा नमूना संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, वन विभाग द्वारा पौधा वितरण, पशुपालन विभाग द्वारा पशु जांच, टीकाकरण एवं बीमा प्रमाण पत्र जारी करना, खाद्य विभाग द्वारा एनएफएसए प्रकरणों का निस्तारण तथा चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, विद्युत विभाग द्वारा झूलते तारों व विद्युत पोलों की मरम्मत एवं शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के माध्यम से नामांकन बढ़ाने की गतिविधियां भी संचालित की जाएगी।
60 वर्ष बाद ढाणी को मिला रास्ता, सलेमगढ़ मसानी के चक 14 जीजीआर रोही में ढाणी को नहीं था रास्ता
सलेमगढ़ मसानी की रोही के चक 14 जीजीआर रोही में 60 वर्ष से ढाणी को रास्ता नहीं होने में आपसी सहमति से रास्ता खुल गया। लाभार्थी लघु सीमांत काशीराम मदनलाल कुम्हार की सलेमगढ़ मसानी में 3 बीघा कृषि भूमि में ही ढाणी है जहां वह अपनी बुजुर्ग माता सरस्वती देवी सहित अपने तीन बच्चों सहित रहता है। उसे 60 वर्ष से अपनी ढाणी में जाने के लिए रास्ता नहीं था। रास्ता नहीं होने से उसके रिश्तेदार भी उसके पास आने से परहेज करते थे। उसके बुजुर्ग माता को भी चिकित्सीय सेवाओं के लिए परेशानी होती थी आज शिविर में तहसीलदार हरीश कुमार टाक सहित राजस्व टीम ने आपसी सहमति से मौके पर जाकर रास्ता खुलवाया। जिसके बाद 60 वर्ष बाद उसकी ढाणी में सीधा पहुंच पाए। उसकी बुजुर्ग माता में सरकार व सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि रास्ता मिलने से मारी सारी दिक्कत दूर हो गई।
मिर्जावाली मेर में 17 वर्ष बाद घर में हुआ उजाला
2008 में विद्युत कनेक्शन संबंध विच्छेद को विद्युत विभाग किया पुनः शुरू
मिर्जावाली मेर में 17 वर्ष बाद विद्युत कनेक्शन के संबंध विच्छेद को पुनः बहाल कर राहत प्रदान की। गांव के निहाल सिंह पुत्र बेगाराम मेघवाल का घरेलू बिजली कनेक्शन 2008 से विद्युत संबंध विच्छेद के दौरान बिल 44000 रुपए में राहत प्रदान करते हुए, 19 हजार की छूट देकर 25 हजार रुपए जमा करवाकर बिजली कनेक्शन पुनः बहाल किया । अब 17 वर्ष से विद्युत कनेक्शन कटने से अंधेरे से उसके घर में उजाला आ गया है जिससे उसने सरकार व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौकेमोर एसडीएम सत्यनारायण सुथार, शिविर प्रभारी बेअंत सिंह, नायब तहसीलदार सूर्यदेव स्वामी,विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश मीणा, प्रशासक दर्शन सहारण सहित अनेक गाने नागरिक मौजूद रहे। वही हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शुक्रवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
शुक्रवार, 27 जून को जिले के हनुमानगढ में किशनपुरा दिखनादा, उत्तमसिंहवाला, कोहला व मुण्डा, संगरिया में इन्द्रपुरा व इन्द्रगढ़, टिब्बी में पीरकामड़िया व पन्नीवाली, पीलीबंगा में हांसलिया व सरावांवाला, नोहर में खुईया, देईदास, भोगराना व रामसरा, भादरा में बिराण, मलखेड़ा व भोजासर, रावतसर में चाईया, 10 केडब्ल्यूडी व 15-16 केडब्ल्युडी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
0 Comments