आयुष्मान आरोग्य मन्दिर उप स्वास्थ्य केन्द्र, झांबर का एनक्यूएएस के अंतर्गत मूल्यांकन
राष्ट्रीय स्तर का मूल्यांकन आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक सराहनीय पहल
हनुमानगढ़। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर उप स्वास्थ्य केन्द्र झांबर का मंगलवार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर का मूल्यांकन किया गया। यह मूल्यांकन डॉ. दीपक कुमार आज़ाद एवं श्रीमती संकीर्तन थलारी, राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता (नेशनल एसेसर) द्वारा किया गया। मूल्यांकन एनक्यूएएस चेकलिस्ट के अनुसार सभी विभागों एवं सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर सम्पन्न किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि यदि संस्थान इस मूल्यांकन में प्रमाणित होता है, तो इसे 1.26 लाख रुपये प्रतिवर्ष की प्रोत्साहन राशि लगातार तीन वर्षों तक प्रदान की जाएगी। यह राशि संस्थान में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को बनाए रखने के लिए दी जाती है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के दौरान जिला गुणवत्ता टीम से सदस्य नर्सिंग ऑफिसर धर्मपाल छींपा (आयुष्मान नेशनल एसेसर) एवं सीएचओ संजय सिराव उपस्थित रहे। साथ ही हनुमानगढ़ ब्लॉक टीम से सीएचओ सुभाष सहारण ने भी संस्थान में मूल्यांकन के समय सक्रिय सहभागिता की। इस अवसर पर सीएचओ मनोज कुमार, एएनएम गायत्री देवी, नर्सिंग ऑफिसर देवेंद्र चाहर, आशा रमा देवी, आशा सुखदीप कौर शामिल रहे और मूल्यांकन प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह राष्ट्रीय स्तर का मूल्यांकन आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक सराहनीय पहल है, जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।
0 Comments