प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लीलांवाली का एनक्यूएएस के अंतर्गत किया राष्ट्रीय स्तर का मूल्यांकन
हनुमानगढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लीलांवाली का बुधवार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के अंतर्गत राज्य स्तरीय मूल्यांकन (स्टेट असेसमेंट) किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि इस मूल्यांकन का कार्य स्टेट नोडल ऑफिसर एनक्यूएएस डॉ. पवन कुमार छींपा एवं वरिष्ठ समन्वयक राजेश सैनी द्वारा सम्पन्न किया गया। डॉ. पवन कुमार ने एनक्यूएएस की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया एवं शेष सभी तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला क्वालिटी टीम के सदस्य नर्सिंग ऑफिसर धर्मपाल छींपा एवं आयुष्मान राष्ट्रीय असेसर एवं रावतसर बीपीओ कृष्ण टाक तथा संजय सिराव भी उपस्थित रहे। पीएचसी लीलांवाली की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिमरन अरोड़ा एवं समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य टीम ने मूल्यांकन के दौरान सक्रिय सहभागिता निभाई।
0 Comments