जन रो हक देने के लिए ख़िनानियां ग्राम में प्रशासन जन रे द्वार
कृषि विभाग ने अनुदानित डिग्गियों के चारों ओर खेजड़ी लगाने का शुरू किया नवाचार
ये नवाचार हरियालो राजस्थान के साथ किसानो की बढ़ाएगा आमदनी
टिब्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत बुधवार को ग्राम खिनानियां में आयोजित जन कल्याण शिविर में जन रो हक, जन रे द्वार पर पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारी सरकार की मंशा के अनुसार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। वही कृषि विभाग ने हरियालो राजस्थान में एक पेड़ मां के नाम अभियान में किसानो की आमदनी बढ़ाने वाला एक अभिनव नवाचार लेकर आया। कृषि विभाग द्वारा अनुदानित डिग्गियों के चारों ओर "थार शोभा खेजड़ी" के पौधे लगाने के नवाचार का शुभारंभ किया। जो हरित राजस्थान, किसानों को छाया देने के साथ साथ आमदनी देने वाला प्रयास है। कृषि विभाग द्वारा इस नवाचार को टिब्बी ब्लॉक के गांव खिनानियां से शुरू किया है जहां विभाग द्वारा करीब 200 डिग्गीयां निर्मित है। सहायक कृषि अधिकारी श्री बेअंत सिंह ने बताया कि कृषि विभाग ने किसानों को प्रेरित कर इस नवाचार के शुभारंभ अवसर पर करीब साढ़े तीन सौ पौधे लगाए है। जो किसानो की आय बढ़ाने में भी सहायक होगा। ये पौधे कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर से मंगवाए गए है। ये पौधा हाइब्रिड है जो दो साल बाद फल के रूप में सांगरी का उत्पादन करेगा। जिससे किसानो को आय होगी। इस नवाचार में किसानों में उत्साह देखा गया। इस शुभारंभ अवसर पर संगरिया पंचायत समिति पूर्व प्रधान श्री हरदीप सिंह शाहपीनी, देहात मंडल अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल टाक, ग्राम पंचायत प्रशासक श्री काशीराम, एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, नायब तहसीलदार श्री सूर्यदेव स्वामी, संयुक्त निदेशक कृषि श्री प्रमोद कुमार, सहायक निदेशक कृषि श्री बलकरण सिंह, एआरओ श्री राजेंद्र बेनीवाल, सहायक कृषि अधिकारी श्री बेअंत सिंह, कृषि पर्यवेक्षक श्रीमती प्रेरणा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
0 Comments