राजस्थान वित्त निगम द्वारा गैर-निष्पादित खातों के लिए एक मुश्त निपटारा योजना शुरू
हनुमानगढ़। राजस्थान वित्त निगम प्रशासन द्वारा गैर-निष्पादित खातों के लिए एक मुश्त निपटारा योजना 2025-26 शुरू की गयी है। शाखा प्रबंधक श्री रवि कुमार मिढ़ा ने बताया कि योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2025 को डेफिसिट, डिक्रीटल, अपलिखित व गैर-निष्पादित श्रेणी में वर्गीकृत खाते जिनमें किसी भी प्रकार की कोई सम्पति नहीं है, उनको ब्याज में शत-प्रतिशत छूट के साथ-साथ मूलधन राशि में भी 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक छूट प्रदान करते हुए खातों का निपटारा किया जायेगा। ऐसे खाते जिनमें सम्पति है, उनको समस्त बकाया राशि में 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक छूट प्रदान करते हुए खातों का निपटारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि योग्य खाताधारक योजना का लाभ लेने हेतु 10 हजार रुपए मय 18 प्रतिशत जीएसटी एवं मूलधन राशि का 10 प्रतिशत बतौर अपफ्रंट राशि जमा करवाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। सेटलमेंट राशि का भुगतान 60 दिवस में करना होगा व जो खाताधारक 60 दिवस में भुगतान करने में सक्षम नहीं है, वे 12 मासिक किस्तों में 10 प्रतिशत साधारण ब्याज के साथ भुगतान करने का विकल्प ले सकते हैं। योजना 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी।
शाखा कार्यालय हनुमानगढ़ का बीकानेर में विलय हो जाने के कारण इन शाखाओं के योग्य खाताधारकों को योजना का लाभ लेने हेतु शाखा बीकानेर में पंजीकरण करवाना होगा। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय समय में चोपड़ा कटला रानी बाजार, बीकानेर स्थित शाखा में सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments