Barcking News

6/recent/ticker-posts

साबुआना में डेंगू के मरीज मिलने पर चिकित्सा विभाग अलर्ट, मेडिकल टीम पहुंची घर घर

साबुआना में डेंगू का कहर, एक ही दिन में मिले 27 डेंगू पॉजिटिव मरीज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा सहित मेडिकल टीम ने कार्यों का किया क्रॉस वैरिफिकेशन

टीम के साथ घरों में जाकर किया लार्वा चैक, मौके पर ही नष्ट करवाया

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के केसेज जल्दी आइडेंटीफाई किए, सरपंच से की आगामी कार्यवाही की चर्चा

हनुमानगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने रविवार को साबूआना में जाकर व्यवस्थाओं की जांच की। इस दौरान वे डेंगू रोग एवं सर्दी-जुकाम से ग्रस्ति मरीजों से मिले और उन्हें मिल रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कई लोगों के घरों में जाकर कूलर, परिण्डों, टंकियों, हौदियों की जांच की तथा वहां जमा पानी को नष्ट करवाया। उनके साथ टिब्बी बीपीएम मनोहरसिंह, सूरेवाला क्षेत्र की एएनएम, आशा, एलटी, फार्मास्टि सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।


सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि डेंगू मरीजों की पुष्टि के चलते आज उन्होंने गांव साबूआना का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का क्रॉस वैरिफिकेशन किया एवं व्यवस्थाओं की जांच की। वे डेंगू मरीजों से मिले और उन्हें मिल रहे उपचार एवं दवाइयों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों एवं आसपास रहने वाले अन्य परिजनों को अहतियात बरतने की सलाह दी। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं बीडीओ से वास्तुस्थिति के बारे में चर्चा की। उन्होंने गांव के सरपंच श्रीमती बलजीत कौर एवं सरपंच पति से मिलकर आगामी कार्यवाही की चर्चा की। उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह गांव में ना उड़ाई जाए। उन्होंने कई घरों में परिण्डे, कूलर, टंकियों आदि की जांच कर एकत्र पानी में पनप रहे लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया।



डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि चिकित्सा विभाग की टीम निरंतर कार्यवाही कर रही है, परंतु डेंगू का मच्छर घरों में ही पैदा होता है। अत: सभी लोग घरों में रूके हुए पानी में पनप रहे मच्छरों को नष्ट कर अपना व अपने परिवार का बचाव रखें। हमें ऐसे पालतू मच्छरों के प्रजनन स्त्रोतों को नष्ट करना होगा ताकि हमारा परिवार डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बच सके। मच्छरों को घरों में ना पनपने दें। घरों के अंदर साफ पानी की स्टोरेज जैसे कूलर, गमले, परिंडे, पानी के कंटेनर, छत पर पड़े बर्तन एवं टंकियों में पानी एकत्र ना होने दें।

जिले में 22 अगस्त से जारी डोर टू डोर सर्वे अभियान

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे अभियान पूरी जिले में गत 22 अगस्त से अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब तक 607 टीमों 467 एएनएम, 896 आशा, 43 डीबीसी द्वारा कार्य किया जा रहा है। टीमों द्वारा अब तक 4810 क्षेत्रों में स्थापित घरों की जांच की जा चुकी है। टीम ने अब 71748 घरों की जांच की गई, जिसमें 648 घरों में लार्वा पाया गया। इनमें 74500 पानी के कंटेनरों की जांच की गई, जिसमें 777 कंटेनरों में लार्वा पाया गया। लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया गया। 12388 स्थानों में टेलीफॉस, पानी से भरे 7655 स्थानों में एमएलओ डाला गया। जांच के दौरान 1565 बुखार के रोगियों का उपचार किया जा रहा है।

साबूआना में स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें लगातार कर रही जांच

डॉ. अखिलेश शर्मा ने बताया कि साबूआना में रविवार को स्वास्थ्यकर्मियों की 15 टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया। इस दौरान 103 घरों की जांच कर 436 कंटेनर खाली करवाए गए। 146 स्थानों में टेमीफॉस, पानी से भरे 108 स्थानों में एमएलओ डलवाया गया। शनिवार को भी स्वास्थ्यकर्मियों की 32 टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया, जिसमें 9 एएनएम, 20 आशा एवं 3 डीबीसी शामिल रहे। टीमों ने 960 घरों का सर्वे किया, जिसमें 55 घरों में लार्वा पाए गए। टीमों ने लार्वा को नष्ट कर घर पर उपस्थित परिजनों का जमा पानी में लार्वा पहचान के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत 4572 कंटेनर की जांच की गई, जिसमें 119 कंटेनरों में लार्वा पाया गया, जिसे भी नष्ट किया गया। 837 स्थानों में टेमीफॉस, 767 पानी से भरे स्थानों में एमएलओ डलवाया गया। इस दौरान 20 लोगों के सैम्पल भी एकत्र किए गए।

नजदीकी गांवों में भी सघन अभियान जारी

डॉ. अखिलेश शर्मा ने बताया कि साबूआना के नजदीकी गांव मानकसर, सिंहपुरा, नाथवाना, रासूवाला, कीकरवाली, 12 एमजेडी, शाहपीनी, मालारामपुरा, किशनपुरा, लीलांवाली, बोलांवाली, दीनगढ़, भगतपुरा, भाखरांवाली, नगराना, नुकेरां, हरीपुरा, 9-10 केएसडी में सघन अभियान चलाकर एंटीलॉर्वल एवं एंटीएडल्ट एक्टीविटी आयोजित की गई। इस दौरान घरों में जमा पानी को खाली करवाया गया, कूलर, गमलों, परिंडों, टंकियों आदि को खाली किया गया एवं मच्छर उत्पत्ति के स्थानों के बारे में जानकारी दी गई। आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई। जिले में अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्यकर्मियों की टीमों द्वारा नियमित रूप से एंटीलॉर्वल एक्टीविटी आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार से एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राएं भी साबूआना में सर्वे कार्य के लिए जाएंगी।

कंट्रोल रूम में दें जानकारी

डॉ. अखिलेश शर्मा ने बताया कि सम्भावित डेंगू केस की जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नम्बर 01552-261190 पर दी जाए ताकि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उनके घर में आवश्यक एंटीलॉर्वल एक्टीविटी की जा सके।

Post a Comment

0 Comments