Barcking News

6/recent/ticker-posts

खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का होगा आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 से 31 अगस्त तक जिले में होगा विभिन्न खेलों का आयोजन


हनुमानगढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस, फिट इंडिया मिशन के तहत जिले में विविध खेल और फिटनेस गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा।

कार्यक्रमों की शुरुआत 29 अगस्त को होगी, जिसमें दोपहर 2 बजे जुडो, दोपहर 4 बजे हॉकी, दोपहर 4 बजे से एथलेटिक्स (100, 200, 400 मीटर दौड़), रिले रेस (4X100 व 4X400), जैवलिन थ्रो जैसी गतिविधियां आयोजित होंगी।

30 अगस्त को प्रातः 7 बजे वरिष्ठ नागरिकों की पैदल चाल, प्रातः 8 बजे वॉलीबॉल, दोपहर 4 बजे पारम्परिक खेल (रूमाल झपट्टा, सितोलिया, रस्साकशी) और जिला क्लब में क्रिकेट प्रतियोगिता और सांय 6:30 बजे टेनिस प्रतियोगिता होगी। 

वहीं 31 अगस्त को प्रातः 7 बजे साइकिल रैली, प्रातः 8 बजे फुटबॉल, प्रातः 8 बजे तीरंदाजी और प्रातः 9 बजे वूशु (ताल) प्रतियोगिताएं होंगी। सभी कार्यक्रम राजीव गांधी स्टेडियम, हनुमानगढ़ जंक्शन में होंगे।है

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य युवाओं और आमजन को फिटनेस व खेलों से जोड़ना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इन आयोजनों में भाग लेकर "हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिन्दुस्तान" के संकल्प को साकार करें।


Post a Comment

0 Comments