Barcking News

6/recent/ticker-posts

घग्घर में बढ़ रही पानी की आवक पर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, दिए निर्देश

घग्घर नदी में अत्यधिक पानी की आवक के मद्देनजर जिला एवं उपखंड प्रशासन सतर्क 

जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार –

जिले के समस्त अधिकारियों/कार्मिकों के पूर्व स्वीकृत अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए हैं।

कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय बिना अनुमति नहीं छोड़ेगा।

आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राहत, बचाव एवं निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

आमजन से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

घग्घर में बढ़ रही पानी की आवक के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।


घग्घर बहाव से संबंधित क्षेत्र के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार संबंधित एसडीएम ने तटबंधों की निगरानी के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों को राउंड द क्लॉक 24 घंटे के लिए तैनात किया है।

आमजन जानकारी साझा करने के लिए कंट्रोल रूम 01552-260299 पर संपर्क कर सकते है।






जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार घग्घर नदी में निरंतर बढ़ रही पानी की आवक के बाद आपदा एवं बाढ़ की संभावनाओं के दृष्टिगत टिब्बी उपखंड प्रशासन भी हुआ अलर्ट, उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार ने घग्घर बहाव क्षेत्र में आवश्यक तैयारिया सहित कमजोर तटबंधों को मजबूत करने, निगरानी करने व कमजोर तटबंधों पर मिट्टी से कट्टे भरवाकर रखने, तटबंधों पर लाइट की व्यवस्था करने के दिए निर्देश




Post a Comment

0 Comments