जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान के तहत डबली खुर्द में शिविर, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश
हनुमानगढ़( टिब्बी)। केंद्र सरकार के जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान के तहत मंगलवार को टिब्बी की ग्राम पंचायत डबली खुर्द में वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शिविर का निरीक्षण किया तथा शिविरों की प्रगति को लेकर समीक्षा की। इस मौक पर जिला परिषद सीईओ श्री ओ.पी. बिश्नोई, एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, बैंक अधिकारियों सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कैंप में विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को घर का बजट बनाने, नियमित बचत करने, बैंक खातों में राशि जमा कराने और ऑनलाइन बैंकिंग व यूपीआई जैसी सेवाओं की जानकारी दी। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। पुराने खातों की री-केवाईसी कराने और नए खाते खोलने पर भी जोर दिया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को बढ़ते डिजिटल फ्रॉड व साइबर ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी। ग्रामीणों को फर्जी लिंक, मोबाइल ऐप और ओटीपी साझा करने से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया गया। अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश पर भरोसा न करें और समय-समय पर अपने खाते में लेन-देन करते रहें।
0 Comments