MrJazsohanisharma
E-Manas/ई-मानस

E Manas

सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक

बच्चे हेलमेट पहन सकते हैं, तो वयस्क क्यों नहीं ?

क्राउन फॉर किड्स" अभियान के तहत 30 बच्चों को हेलमेट वितरण

हनुमानगढ़। बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल सुथार की प्रेरणा से रोट्रेक्स क्लब द्वारा एनपीएस स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल कैनाल कॉलोनी, पीएमश्री विद्यालय रतनपुरा की 30 बच्चियों को हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि यदि बच्चे हेलमेट पहन सकते हैं, तो वयस्क क्यों नहीं? कार्यक्रम में जिला कलेक्टर काना राम, जनप्रतिनिधि देवेंद्र पारीक ने बच्चों को हेलमेट पहनाए। यह एक सराहनीय पहल बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें हेलमेट पहनने की आदत डालने के उद्देश्य से की गई। एसडीएम ने बताया कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए आवश्यक है। अक्सर देखा गया है कि वयस्क जुर्माने के डर से हेलमेट पहनते हैं, लेकिन बच्चों को इसकी अनदेखी करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए "क्राउन फॉर किड्स" अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बच्चों को मुफ्त हेलमेट वितरित किए जा रहे हैं। समारोह में रोट्रेक्ट क्लब के आरसीसी आशु गर्ग और रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष डॉ. इस्चित जैन भी उपस्थित रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post