राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम में पीड़ितों को मिली राहत

राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत बैठक : पीड़ितों को 36.25 लाख रुपए सहायता राशि स्वीकृत

हनुमानगढ़। राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए ए.डी.आर. भवन, हनुमानगढ़ में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तनवीर चौधरी ने की। बैठक में जिला कलेक्टर काना राम, पारिवारिक न्यायाधीश अशोक कुमार टाक, जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवचरण मीना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनीता बेड़ा सज्जन, अध्यक्ष, बार संघ नरेन्द्र माली और लोक अभियोजक मनोज कुमार शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवचरण मीना ने पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत लंबित 9 आवेदनों को समिति के समक्ष विचार-विमर्श हेतु प्रस्तुत किया। समिति ने सर्वसम्मति से 8 प्रकरणों को स्वीकार कर 36,25,000 रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की। इनमें से 8 प्रकरण पोक्सो अधिनियम, 2012 से संबंधित थे, जिन्हें माननीय पोक्सो न्यायालय द्वारा अनुशंसित किया गया था। हालांकि, समिति ने 01 प्रकरण को आवश्यक विकलांगता संबंधी दस्तावेज रिकॉर्ड पर न होने के कारण खारिज कर दिया। राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत यह सहायता राशि न केवल पीड़ितों को आर्थिक संबल प्रदान करेगी, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास को भी और मजबूत करेगी।



Post a Comment

أحدث أقدم