राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में मरीजों को वितरित की पोषण सामग्री

खुदरा किरयाना एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 10 टीबी मरीजों को उपलब्ध करवाई पोषण सामग्री

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर कानाराम के आह्वान के बाद जिला एवं खण्ड अधिकारियों के बाद आमजन भी टीबी रोगियों को पोषण सामग्री भेंट कर निक्षय मित्र बन रहे हैं। इसी कड़ी में आज हनुमानगढ़ जंक्शन खुदरा किरयाना एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 10 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री निक्षय मित्र बनें। संघ के पदाधिकारियों ने टीबी रोगियो को छ: माह तक पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रण लिया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा एवं जगदीश भादू भी उपस्थित रहे। सीएमएचओ शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत जिला हनुमानगढ़ में आयोजित सौ दिवसीय टीबी कैम्पेन आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले में टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलक्टर काफी समय से प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में शनिवार सायं 5.30 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन खुदरा किरयाना एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भगतसिंह चौक स्थित गुरुद्वारा घर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में 10 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक व्यास, उपाध्यक्ष तरसेम कुमार, सचिव सुनील बत्तरा, कोषाध्यक्ष गुरबक्श राय के आह्वान पर मै. अशोक कुमार हेमन्त कुमार, मै. गुरबक्ष राम सुरेश कुमार, मै. हरीराम एंड संस, मै. अमरनाथ राजेन्द्र कुमार, मै. रामप्यारा इन्द्रजीत, मै. पाल किरयाना स्टोर, मै. सुखीजा प्रोविजन स्टोर, मै. बत्तरा जी की दुकान एवं मै. जगदीशलाल अरविंद कुमार द्वारा टीबी रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई। संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि वे जल्द ही अन्य टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाएंगे तथा अन्य सामाजिक संस्थानों से भी आगे आकर निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाएंगे।





Post a Comment

أحدث أقدم