मानस अभियान में पाती प्रतियोगिता

मानस अभियान में विद्यार्थियो ने अभिभावकों को जागरूकता के लिए लिखी पाती 
60 हजार विद्यार्थियों ने अभिभावकों को लिखी पाती, नशे से दूर रहने की अपील

हनुमानगढ़। मानस अभियान के तहत शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर जिले के राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों को नशे से दूर रहने के लिए पत्र लिखे। इन पत्रों में विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए अपील की कि परिवार और समाज को इस बुरी आदत से बचाया जाए, ताकि भारत का भविष्य सुरक्षित रह सके। विद्यार्थियों ने अभिभावकों के नाम लिखी पाती में लिखा कि यदि समाज नशे से मुक्त रहेगा, तो युवा वर्ग भटकने से बचेगा और देश का विकास संभव होगा। उन्होंने समाज के हर वर्ग से नशा मुक्ति अभियान में भाग लेने की अपील की। इस पहल में जिले के 60,000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं। एक छात्रा ने पिता को नशा छोड़ने के लिए भावुक अपील करते हुए कहा कि आपको नशे की लत में ग्रसित देख मां के आ रहे आंसू देख नहीं सकती हूँ। 

प्रतियोगिता का होगा चरणबद्ध आयोजन

सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला ने बताया कि फरवरी माह में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोक गीत व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था। लेकिन उक्त कार्यक्रम में संशोधन करते हुए पाती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर 15 फरवरी को पाती प्रतियोगिता के पश्चात खंड स्तरीय प्रतियोगिता 19 फरवरी को आयोजित होगी, जिसमें पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थी 22 फरवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हनुमानगढ़ में आयोजित होगा, जहाँ विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।

अधिकारियों ने किया पर्यवेक्षण

विद्यालयों में आयोजित इस गतिविधि के प्रभावी क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारी विद्यालयों में पहुँचे। विद्यार्थियों द्वारा लिखे गए पत्रों को उनके अभिभावकों तक पहुँचाने और अभियान की समग्र समीक्षा के लिए संकलित किया जाएगा। यह पहल विद्यार्थियों को सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ने और नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

छात्रा सुमन ने लिखा, मम्मी-पापा आप वादा करो की नशा नहीं करोगे

प्यारे मम्मी-पापा, हम सभी को पता है कि नशा हमारे लिए कितना खतरनाक है। आज-कल चारों ओर नशा और नशा करने वाले लोग बढ़ते ही जा रहें हैं। इससे समाज निरन्तर दूषित हो रहा है। नशे के भयंकर परिणाम सामने आ रहें हैं। मैं आपसे एक वायदा चाहती हूँ कि आप न तो स्वयं कोई नशा करेंगे और न किसी को नशा करने के मिए प्रेरित करेंगे। मैं, आप और हम परिवार के सभी सदस्य मिलकर अपने पडोस, रिश्तेदार और समाज के लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। हम अपने समाज व परिवेश को नशामुक्त करने का प्रयास करेंगे और एक स्वस्थ, सुन्दर नशामुक्त देश बनाने में अपना योगदान देंगे। 









Post a Comment

أحدث أقدم