जिला स्तरीय सम्मान समारोह

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के अव्वल प्रतिभागियों को किया सम्मानित, जिला स्तरीय सम्मान  समारोह

हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील मुख्यालय पर गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिला व तहसील स्तर पर अव्वल रहे विद्यार्थियों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह रविवार को कस्बे के गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। समारोह में जिला स्तर पर अव्वल रहे 24 तथा जिले की सभी सात तहसीलों में अव्वल रहे 120 विद्यार्थियों को नकद राशि व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के आयोजन से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति जानकारी होने तथा उनमें उत्तम विचारों के उत्पन्न होने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि गायत्री परिवार के तत्वाधान में पिछले कई सालों से संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें जिले के हजारों विद्यार्थी भाग ले रहे है। परीक्षा के जिला संयोजक बृजलाल सुथार ने बताया कि सत्र 2024-25 में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले के 11 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। समारोह में गायत्री परिवार के उपजोन प्रभारी धन्ने सिंह राठौड़, गायत्री परिवार सदस्य ज्ञानी राम जाजड़ा, ड़ॉ रितिका पारीक, सुधीर गोदारा, कृष्ण चाहर, बद्री मूंड आदि ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। समारोह में सुनील उपाध्याय, महेश सहारण, रोहित बेनीवाल, प्रेम शर्मा, भंवरलाल शर्मा, उदाराम गोस्वामी, लक्ष्मी शर्मा, रमेश बच्छ, दलीप पंचारिया सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।

 

Post a Comment

أحدث أقدم