विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक, दिए निर्देशों

विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश: टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों से प्रतिमाह मिले निक्षय किट
मार्च में होगी मानस कब्बडी खेल प्रतियोगिता, विद्यालयों में नो बैड डे पर बाल संसद

हनुमानगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में पेयजल, सिंचाई, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, पशुपालन, कृषि सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा, समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों से प्रतिमाह निक्षय किट वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि निक्षय मित्र योजना के तहत 2064 मरीजों में से 1915 के लिए निक्षय मित्र बनाए जा चुके हैं, शेष के लिए जल्द बनाए जाएंगे। जिला कलक्टर ने पोर्टल पर शत प्रतिशत डाटा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। शेष रहें मरीजों के लिए निक्षय मित्रों को जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

मार्च में होगी मानस कब्बडी खेल प्रतियोगिता, विद्यालयों में नो बैड डे पर बाल संसद

सीडीईओ ने बताया कि अगले महीने मानस खेल प्रतियोगिता अंतर्गत कब्बड्डी की प्रतियोगिता प्रस्तावित है। विद्यालयों, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस बार महिलाओं और बुजुर्गों को भी प्रतियोगिता से जोड़ा जाए। विद्यालयों में महीने के अंतिम सोमवार को नो बैग डे के अवसर पर  नशा मुक्ति की जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। मार्च माह में विद्यालयों में नशा मुक्त मानस अभियान अंतर्गत बाल संसद गतिविधि का आयोजन किया जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी कर्मयोगी पोर्टल पर प्रत्येक सप्ताह एक कोर्स पूरा करें और अगली बैठक में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पूर्व में किए गए पौधारोपण का वेरिफिकेशन कर, नष्ट हुए पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाने के निर्देश दिए गए। 




Post a Comment

أحدث أقدم