विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न

समीक्षा बैठक संपन्न, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

बढ़ते बुखार के मामलों के लिए स्क्रीनिंग तथा पर्याप्त मात्रा में औषधियों के निर्देश

अपार आईडी में जिला 8 वें नंबर पर, 21 फरवरी को मानस जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता



हनुमानगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में पेयजल, सिंचाई, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, पशुपालन, कृषि सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा, समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को डिग्गियों की सफाई के लिए शुक्रवार तक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने ट्यूबवेल चलाने के लिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रखने और राजकीय भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए ठेकेदारों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक के निर्देश दिए। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले कैंपों में 10-10 रूफटॉप सोलर आवेदन सुनिश्चित करने की बात कही गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिला अस्पताल हनुमानगढ़ टाऊन के रखरखाव के लिए फायर सेफ्टी और विद्युत आपूर्ति संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

बढ़ते बुखार के मामलों के लिए स्क्रीनिंग तथा पर्याप्त मात्रा में औषधियों के निर्देश

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि निक्षय मित्र योजना के तहत 2292 मरीजों में से 1827 के लिए निक्षय मित्र बनाए जा चुके हैं, शेष 465 के लिए जल्द बनाए जाएंगे। जिला कलक्टर ने पोर्टल पर शत प्रतिशत डाटा ऑनलाइन करने और जिले में बढ़ते बुखार के मामलों के लिए स्क्रीनिंग तथा पर्याप्त मात्रा में औषधियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएचसी सूरेवाला का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को कहा गया।

खेल मैदानों के अधूरे कार्य शीघ्र हो पूरे

पंचायती राज विभाग को खेल मैदानों के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने और अगली बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा पीएम आवास योजना के 96 फीसदी कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी गई।नगरपरिषद आयुक्त ने बताया की संगरिया रोड पर सीवरेज कार्य से निकली अतिरिक्त मिट्टी हटा दी गयी है तथा अवैध कटों को बंद करने के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।



अपार आईडी में जिला 8वें नंबर पर, 21 फरवरी को मानस जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता

सीडीईओ ने बताया कि जिले की अपार आईडी प्रगति 69.70 प्रतिशत है, जिससे राज्य में जिले का 8वां स्थान है। राजकीय विद्यालयों की प्रगति 85 फीसदी और निजी विद्यालयों की प्रगति 51.44 फीसदी है। जिला कलेक्टर ने कम प्रगति वाले विद्यालयों की विशेष मॉनिटरिंग कर शीघ्र शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिन विद्यालयों में पूर्व में पौधारोपण किए गए पौधे नष्ट हो गए हैं, वहां पुनः पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए गए। मानस खेल अभियान के अंतर्गत 21 फरवरी को जिला स्तर पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

मंगला पशु बीमा योजना में गाय और भैंस के लक्ष्य पूरे

मंगला पशु बीमा योजना में 83 फीसदी प्रगति हो चुकी है। गाय और भैंस के लक्ष्य पूरे हो गए हैं, जबकि ऊंट, भेड़ और बकरी के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रयास करने को कहा गया। सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। किसान मेले के आयोजन के लिए उद्यान, कृषि, पशुपालन और मार्केटिंग बोर्ड को तैयारी करने के निर्देश मिले। कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी कर्मयोगी पोर्टल पर प्रत्येक सप्ताह एक कोर्स पूरा करें और अगली बैठक में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पूर्व में किए गए पौधारोपण का वेरिफिकेशन कर, नष्ट हुए पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाने के निर्देश दिए गए।



Post a Comment

أحدث أقدم