राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा: ‘गिव अप’ अभियान
जिले के 7146 राशनकार्डधारकों ने स्वेच्छा से हटवाए नाम: 28 फरवरी तक अंतिम मौका
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चल रहे 'गिव अप' अभियान के तहत राशनकार्डधारकों को 28 फरवरी 2025 तक स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने का अवसर दिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य अपात्र लाभार्थियों को स्वयं आगे आकर योजना से बाहर होने के लिए प्रेरित करना है। जिला रसद अधिकारी सुनील घोड़ेला ने बताया कि अब तक 7,146 राशनकार्डधारक स्वेच्छा से योजना से नाम हटवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक है, परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता है, या जिनके पास चौपहिया वाहन (ट्रैक्टर एवं एक वाणिज्यिक वाहन को छोड़कर) है, वे अपात्र की श्रेणी में आते हैं। ऐसे परिवार 28 फरवरी 2025 तक स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से नहीं हटवाते हैं, तो उक्त तिथि के बाद विभागीय जांच कर उनके नाम सूची से हटा दिए जाएंगे। इस संदर्भ में अब तक 40 राशनकार्डधारकों को अपात्रता के आधार पर नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अपात्र राशनकार्डधारकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि से पहले स्वयं अपना नाम हटवाकर किसी भी कानूनी कार्यवाही और वसूली से बचें।
إرسال تعليق