MrJazsohanisharma
E-Manas/ई-मानस

E Manas

टीबी मरीजों को पोषण सामग्री का वितरण

आमजन बन रहे हैं निक्षय मित्र, टीबी मरीजों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए दी सहयोग राशि

हनुमानगढ़। जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर श्री कानाराम ने गत 9 जनवरी 2025 को रावतसर उपखंड में को आयोजित अटल जन सेवा शिविर में टीबी के एक मरीज को पोषण सामग्री देकर 'निक्षय मित्र बने। जिला कलक्टर श्री कानाराम ने टीबी मरीज को छ: माह तक स्वयं के खर्चे पर पोषण सामग्री पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर के आह्वान पर जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) के अंतर्गत टीबी का इलाज ले रहे अनेक मरीजों को पोषण की थैली दी। इसी कड़ी में सामाजिक संस्थाएं, लैब संचालक, साइक्रेटिक क्लिनिक, नशा मुक्ति केन्द्र, भारत विकास परिषद संगम शाखा सहित अन्य भी टीबी मरीजों को पोषण सामग्री दे रहे हैं।कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. कुलदीप बराड़ ने बताया कि एनएलईपी के अंतर्गत गत दिवस लैब संचालक, साइक्रेटिक क्लिनिक, नशा मुक्ति केन्द्र, भारत विकास परिषद संगम शाखा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी स्वास्थ्य भवन में आकर टीबी मरीजों के लिए सहायता देने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को साइक्रेटिक क्लिनिक के प्रतिनिधियों ने 20 टीबी मरीजों के लिए 60 हजार रूपए की सहयोग राशि उपलब्ध करवाई। इसमें संगरिया के न्यू आदर्श संस्थान की डॉ. सूर्य कुमारी एवं प्रिंस योगी, विश्वास पीएसवाई संस्थान की डॉ. रिनीत सोनिया एवं गणेश दिगम्बर, गोलूवाला का ग्लोबल क्लिनिक के डॉ. सी. दिनकर एवं रविन्द्र कुमार, टिब्बी के निश्चय हॉस्पीटल के डॉ. भरत कुमार एवं श्रवण कुमार, पीलीबंगा का आशीर्वाद संस्थान के डॉ. गगनंद मुक्ते एवं प्रेमानंद पटीयाल एवं नवजीवन हॉस्पीटल के डॉ. कपिल सिंह एवं सूर्य कुमार, हनुमानगढ़ के एक प्रयास संस्थान के डॉ. रवि कुमार एवं वीके चोटिया एवं फीलगुड संस्थान के डॉ. अंशुल कुमार एवं रेशम सिंह, रावतसर के मां काली हॉस्पीटल के डॉ. अनिल सिंह एवं राजेश कुमार एवं नोहर के सद्भावना क्लिनिक के डॉ. अनिल कुमार एवं सुखवीर बुगालिया ने 3-3 हजार रुपए की सहयोग राशि उपलब्ध करवाई। डॉ. बराड़ ने बताया कि इसी कड़ी में लैब संचालकों एवं भारत विकास परिषद संगम शाखा ने 25 मार्च को 11 टीबी मरीजों के लिए 33 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाई। इसमें भारत विकास परिषद संगम शाखा, हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष विकास जुनेजा एवं सचिव अंकुर मुंजाल, ए-वन लैब के बिंदर सिंह, जनता लैब से जगदीश मरेजा, नेशनल लैब के दिनेश गुप्ता, भारत लैब के बृजमोहन, श्रीराम लैब के पवन कुमार, गोदारा लक्ष्मी लैब के भूपेन्द्र गोदारा, कृष्णा लैब के सुनील सुथार, जनता लैब के संतोष फिलिप, वर्मा लैब के पवन वर्मा एवं जय अम्बे लैब के परमजीत सिंह से 3-3 हजार रुपए की सहयोग राशि उपलब्ध करवाई। नशा मुक्ति केन्द्रों में सिंहपुरा के शफा सेवा संस्थान के सुखचैन सिंह, चिश्तियां के आसरा नशा मुक्ति केन्द्र के बलकरण सिंह एवं हनुमानगढ़ के कोशिश सेवा समिति के नरेश चड्ढा ने 3 टीबी मरीजों के लिए 3-3 हजार रूपए सहयोग राशि दी। सीएमएचओ कार्यालय के जसविन्द्र बराड़ ने भी एक टीबी मरीज को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए 3 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। लैब एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि अन्य सदस्यों द्वारा भी टीबी मरीजों के लिए पोषण की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post