सहारणी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र शुरू
टिब्बी तहसील के गांव सहारनी में गेहूं की सरकारी खरीद केंद्र शुरू हुआ। इस अवसर पर टिब्बी मंडी सचिव विनीता लोहमरोड़ ने खरीद केंद्र का शुभारंभ करते हुए खुशी जाहिर की और बताया की इससे क्षेत्र के किसानों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सहारणी में खरीद केंद्र शुरू होने किसान अपनी फसल उचित दाम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। और स्थानीयबकिसानी सहित आस पास के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बाहर जाने से हो रही परेशानियों से राहत मिलेगी। उन्होंने खरीद के केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान खरीद कंपनी की तरफ से किसानों को फ्री रजिस्ट्रेशन की बात कही। इस अवसर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व आसपास गांव कुलचंद्र, गिलवाला, नाईवाला के किसानो ने भाग लिया।