MrJazsohanisharma
E-Manas/ई-मानस

E Manas

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा में ग्राम स्तर पर लगेंगे शिविर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा ( 24 जून से 9 जुलाई तक) में हर पंचायत में लगेंगे शिविर

16 विभागों के 63 तरह के आमजन के होंगे काम, दस हजार गांवों में बीपीएल सर्वे, मौके पर देंगे भूमि स्वामित्व के पट्टे

हनुमानगढ़। प्रदेशभर में 24 जून से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान हर ग्राम पंचायत स्तर पर जन कल्याण शिविरों के माध्यम से बीपीएल सर्वे, भू स्वामित्व के लिए पट्टे सहित ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारित करने के साथ उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसी उद्देश्य से ही राज्य सरकार 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बैठक कर अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश दे चुके हैं। निर्देशों के अनुसार हर पंचायत मुख्यालय पर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जनकल्याण शिविर आयोजित होंगे, जिनमें लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। शिविरों में राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, बिजली निगम, पीएचईडी स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, पशुपालन विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। पखवाड़े के तहत 16 सरकारी विभागों द्वारा 63 प्रमुख गतिविधियां चिह्नित की गई हैं।

उपखंड से राज्य स्तर तक होगी मॉनिटरिंगः 

कार्यक्रम की मॉनीटरिंग हेतु उपखण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार का उद्देश्य है कि इस अभियान से कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाए।

इन विभागों के ये होंगे काम 

ग्रामीण विकास विभाग: गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन और 21 हजार की डीबीटी प्रोत्साहन राशि वितरण। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के लिए 10 हजार नए गांवों के बीपीएल परिवारों का सर्वे। 

पंचायती राज विभाग : स्वामित्व पट्टे वितरण,जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत। 

ऊर्जा विभाग: झूलते तार हटवाएगा, पोल दुरुस्त करवाएगा और पेड़ों की छंटाई कराएगा। 

पीएचईडी: नल कनेक्शन, टंकियों की सफाई, लीकेज मरम्मत और जल दाब की जांच करनी है। पाइपलाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी कराई जाएगी।

जल संसाधन विभाग : नहरों की ग्रीसिंग, सफाई, विवाद निपटारा और जलसंरचनाओं की मरम्मत। 

कृषि विभागः ड्रिप सिंचाई प्रणाली, मृदा कार्ड और पौधे वितरण आदि काम करवाएगा।

राजस्व विभाग: सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांकरण व रास्तों के मामलों का निपटारा, लंबित पत्रावलियों को भेजना और अटल ज्ञान केन्द्रों के लिए भवन चिह्नित करना।

स्वास्थ्य विभाग: आयुष्मान कार्ड वितरण, टीबी जांच कर स्क्रीनिंग करना, टीकाकरण और सिलिकोसिस पीड़ितों की पहचान।

पशुपालन विभागः पशु कैंपों इलाज और टीकाकरण। रजिस्टर्ड पशुओं के हैल्थ सर्टिफिकेट जारी करना। 

शिक्षा विभाग: स्कूलों की सफाई, बालक-बालिकाओं के शौचालयों की मरम्मत, नामांकन, अटल लैब शुभारंभ और यूनिफार्म राशि ट्रांसफर। 

उच्च शिक्षा: स्कूटी मरम्मत और वितरण करेगा। 

स्वायत्त शासन विभाग: नालों की सफाई, स्ट्रीट लाइट सुधार और पौधरोपण स्थान चिह्नित करेगा। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग: पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन करेगा। 

ग्राम स्तर पर शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर ने मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी किए नियुक्त, दिए निर्देश 

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 24 जून से 09 जुलाई तक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडे का आयोजन शिविरों के माध्यम से किया जायेगा। जिला कलेक्टर ने  शिविरों के सफल क्रियान्ययन हेतु उम्मेदी लाल मीना, अति.जिला कलक्टर हनुमानगढ़ को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर पर  उपखण्ड अधिकारी को ब्लॉक नोडल अधिकारी नियुक्त कर ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये जाने वाले शिविरों के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण हेतु  मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् को ब्लॉक नोहर, उप महानिरीक्षक पंजीयक एवं मुद्रांक हनुमानगढ़ अवि गर्ग को ब्लॉक हनुमानगढ़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (RD) जिला परिषद, सुनील छाबडा को ब्लॉक पीलीबंगा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोहर श्रीमती संजू पारीक को ब्लॉक भादरा,  जिला रसद अधिकारी, हनुमानगढ़ सुनील घोडेला को ब्लॉक संगरिया,  अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (PR) जिला परिषद, हनुमानगढ को ब्लॉक टिब्बी तथा जिला परियोजना प्रबंधक, राजीविका वैभव अरोडा, को ब्लॉक रावतसर में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया। तथा आवंटित ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जा रहे शिविरों का आवश्यक रूप संघन निरीक्षण करे एवं निरीक्षण प्रतिवेदन मय सुझाव व दो फोटोग्राफ सहित व्हाट्सएप / मेल आई.डी. dm.panchayat.hmh@rajasthan.gov.in पर शिविर समाप्त होते ही निजवाने के निर्देश दिए। 

शिविरों के संचालन के लिए जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला कलेक्टर श्री कानाराम ने बुधवार अपराह्न 3 बजे जिला स्तरीय एवं वीसी के माध्यम से ब्लॉक अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार विभागीय योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ देने तथा पात्र व्यक्ति फ्लैगशिप योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। इसी उद्देश्य से आयोजित होने वाले शिविर में अधिकारियों को सफल संचालन करने से संबंधित निर्देश दिए। 





Post a Comment

Previous Post Next Post