Barcking News

6/recent/ticker-posts

"एक जिला - एक उत्पाद" योजना में पंजीयन के लिए 7 मई को विशेष शिविर का आयोजन

हनुमानगढ़ जिले में 7 मई को लगेगा एक जिला एक उत्पाद पंजीयन शिविर

उद्यमियों को मिलेगा लाखों का अनुदान

हनुमानगढ़। जिले में "एक जिला - एक उत्पाद" योजना के तहत विनिर्माता इकाइयों को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 7 मई, 2025 को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्ध ने बताया कि पंजीयन के इच्छुक उद्यमियों को अपनी फोटो, इकाई का पैन कार्ड, उद्यम रजिस्ट्रेशन, पहला और अंतिम विक्रय बिल, निर्मित उत्पाद की फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे।

उद्यमियों को मिलेगा भारी अनुदान

नीति के तहत नए छोटे उद्यमों को 25 फीसदी या अधिकतम 15 लाख रुपए, लघु उद्यमों को 15 फीसदी या अधिकतम 20 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा। महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग और युवा उद्यमियों को अतिरिक्त 5 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी। राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में भाग लेने वाले उद्यमियों को स्टॉल रेंट पर 75 फीसदी अनुदान और यात्रा व्यय पर 2 लाख रुपए तक की मदद दी जाएगी।

गुणवत्ता प्रमाणन और ब्रांडिंग में भी सहयोग

राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन के लिए खर्च पर 75 फीसदी जिसमें अधिकतम 3 लाख रुपए तक की पुनर्भरण सहायता दी जाएगी। एडवांस टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर के अधिग्रहण पर 50 फीसदी जो अधिकतम 5 लाख रुपए की मदद मिलेगी। साथ ही ब्रांडिंग और पैकेजिंग में भी सहायता दी जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फीस का 75 फीसदी या अधिकतम 1 लाख रुपए प्रति वर्ष का दो वर्षों तक पुनर्भरण किया जाएगा। कैटलॉगिंग और वेबसाइट निर्माण के लिए 75,000 रुपए तक की एकमुश्त सहायता भी उपलब्ध है।

ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा "एक जिला - एक उत्पाद" पंजीकरण के लिए एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इच्छुक उद्यमी sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर लॉगिन कर "ओडीओपी" आइकॉन पर क्लिक करके पंजीयन कर सकते हैं। पंजीकरण की डैशबोर्ड लिंक: sathan dov.in/0009/OneDistrictOneProduct/Dashboard है।

---

Post a Comment

0 Comments