Barcking News

6/recent/ticker-posts

गिव अप अभियान

हनुमानगढ़ में गिव अप अभियान से अब तक 1.26 लाख यूनिट खाद्य सुरक्षा से बाहर

अपात्र परिवारों से 31 अगस्त तक स्वेच्छा से नाम हटाने की अपील


हनुमानगढ़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चल रहे गिव अप अभियान में जिलेभर में अपात्र राशनकार्डधारक स्वेच्छा से अपना नाम हटवा रहे हैं। यह अभियान 31 अगस्त, 2025 तक चलेगा। जिला रसद अधिकारी श्री सुनील घोड़ेला ने बताया कि अपात्र परिवार स्वेच्छा से आवेदन कर योजना से नाम हटा सकते हैं।अभियान के तहत ऐसे परिवार, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक है, परिवार का कोई सदस्य सरकारी/अर्द्धसरकारी/स्वायत्तशासी संस्था में कर्मचारी है, कोई आयकरदाता है या परिवार के किसी सदस्य के पास चौपहिया वाहन (ट्रैक्टर और एक वाणिज्यिक वाहन को छोड़कर) है, वे अपात्र श्रेणी में आते हैं।

अब तक 1.26 लाख यूनिट हटाए गए, अपात्रों को चेतावनी – वसूली होगी

1 नवंबर, 2024 से शुरू गिव अप अभियान के तहत जिले में अब तक 80,324 यूनिट ने स्वेच्छा से नाम छोड़ा है। वहीं ई-केवाईसी से वंचित यूनिट सहित अब तक कुल 1,26,235 यूनिट खाद्य सुरक्षा योजना से हटाए जा चुके हैं। रसद विभाग ने अपात्र राशनकार्डधारकों से अपील की है कि वे 31 अगस्त 2025 से पहले अपना नाम हटवा लें। ऐसा न करने पर उन्हें कानूनी कार्यवाही और वसूली का सामना करना पड़ेगा। खाद्य विभाग ने परिवहन विभाग से चारपहिया वाहन स्वामियों का डाटा संकलित कर लिया है। अपात्र पाए जाने पर नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री का निर्देश – अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचे

गिव अप अभियान के दौरान जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर खाद्य विभाग की प्रवर्तन टीम औचक निरीक्षण कर रही है। साथ ही अपात्र लाभार्थियों को नोटिस भी थमाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार निरंतर वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उनका स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचे, ताकि समाज का हर वर्ग मुख्यधारा से जुड़ सके।

Post a Comment

0 Comments