नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई लोकार्पण कार्यक्रम

नोहर न्यायालय परिसर में नव निर्मित भवन का ई-लोकार्पण, 

न्यायिक कार्यों में गति व सुविधा की दिशा में एक सशक्त कदम


हनुमानगढ़/नोहर। नोहर न्यायालय परिसर में नव निर्मित भवन का ई-लोकार्पण राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग एवं  न्यायाधिपति श्री फरज़न्द अली (संरक्षक न्यायाधिपति, हनुमानगढ़) द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तनवीर चौधरी ने मंचस्थ अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधिपतिगण ने नव निर्मित भवन को न्यायिक प्रणाली के लिए एक सशक्त संसाधन बताते हुए कहा कि इससे न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और कार्यों में गति आएगी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सं. 01 नोहर श्रीमती कुमकुम ने कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। चौधरी ने जानकारी दी कि 15 मई 2025 से सभी न्यायिक कार्य नवनिर्मित भवन से संचालित होंगे।इस अवसर पर हनुमानगढ़ न्याय क्षेत्र के सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी टीम तथा आरएसआरडीसी के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم