नेहरू पार्क के सौंदर्यकरण व योग भवन के विकास करवाने के लिए विधायक से की मांग
संगरिया। नेहरू पार्क में विधायक अभिमन्यु पूनियां को पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान द्वारा ज्ञापन सौंपा। सुनील गहलोत ने बताया कि नेहरू पार्क के सौंदर्यकरण और योगभवन के अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण करने के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए की मांग की गई। नेहरू पार्क और योग भवन के कार्यों को विधायक को अवगत करवाया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पूर्ण सिंह ने मंच संचालन किया। डॉ. अनूप सिंह, पूनम चंद, जयपाल धारनिया ने भी विधायक अभिमन्यु पूनियां को विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने के लिए आग्रह किया। विधायक पूनियां ने भी योग के बारे में अच्छी बातें बताई। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को योग करना चाहिए। व्यक्ति की दिनचर्या में योग का बड़ा महत्व बताया। इस अवसर पर लवली एरी, प्रदीप, कुलदीप कटारिया, महावीर छींपा, कृष्ण गर्ग, जयपाल सोनी, विश्वामित्र, निंदी सोनी, नरेश बहल, साहबराम जियानी, हरि नागौरी, संगीता तनेजा, प्रवीण बंसल, राजरानी, रेशमा, मंजू कंदोई, पवन सोनी, सुनील धारणिया मौजूद थे
إرسال تعليق