संगरिया विधानसभा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं, प्रगति पथ पर अग्रसर हूं।" विधायक अभिमन्यु पूनियां
संगरिया विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की लागत से लिंक रोड का होगा पुनर्निर्माण, विधानसभा की 11 नवीन सड़कों के निर्माण से जनमानस को आवागमन में हो रही परेशानी से मिलेगी राहत।
1.गांव नुकेरा से चक हीरासिंह वाला लंबी ढाब सड़क तक
2…हनुमानगढ़ अबोहर रोड से 27 एएमपी होते हुए
3.संगरिया सिंहपुरा रोड से 9 डीएलपी धोलीपाल रोड तक।
4.सूरेवाला नाईवाला रोड से एक एसआरडब्ल्यू घग्घर सायफन तक।
5.मालारामपुरा से चक 11 केएसडी पंजाब सीमा तक।
6.संपर्क सड़क रासुवाला से मालारामपूरा तक ।
7.संपर्क सड़क बेहरवाला कलां से बेहरवाला खुर्द (हरियाणा सीम तक)।
8.खाराखेड़ा से साबुआना (हरियाणा सीमा तक)।
9.ग्राम दीनगढ़ से ग्राम हरिपुरा तक।
10.टिब्बी तलवाड़ा रोड से राठीखेड़ा रत्ताखेड़ा तक।
11.रामपुरा उर्फ रामसरा से नीमला (हरियाणा सीमा तक)।
إرسال تعليق