सुरेवाला में ब्लॉक स्तरीय मानस खेल प्रतियोगिता का आयोजन,
पारंपरिक खेल रस्साकस्सी, सितोलिया और रूमाल झपट्टा में ग्राम पंचायत स्तर से 40 विजेता टीमों ने भाग लिया
हनुमानगढ़ जिले को नशा मुख्य करने के लिए चलाए जा रहे मानस अभियान को खेल के माध्यम से युवाओं जोड़कर नशे से दूर करने के लिए प्रति माह त्रि स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वही सुरेवाला में शुक्रवार को मानस अभियान के तहत शुक्रवार को पारम्परिक खेल गतिविधियों में रस्साकशी, सितोलिया और रूमाल झपट्टा की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ही पंचायत स्तर से विजेता टीम व खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जिंदगी को हां, नशे को ना की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम सत्यनारायण सुथार, सीबीईओ लालचंद गुड़ेसर, पीईईओ गुरचरण सिंह, ग्राम पंचायत प्रशासक सुरजाराम पंवार ने किया । प्रतियोगिता प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पवन कस्वां ने बताया कि प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सतोलिया के जुनियर छात्र वर्ग में चार केएसपी की टीम, छात्रा वर्ग में सिलवाला खुर्द तथा सीनियर छात्र वर्ग में खाराखेड़ा की टीम विजेता रही। रस्साकस्सी महिला वर्ग में चंदूरवाली तथा पुरूष वर्ग में सूरेवाला की टीम विजेता रही। रूमाल झपट्टा महिला वर्ग में मल्लडखेड़ा की टीम विजेता रही। अतिथिगणों ने विजेता टीम को सम्मानित किया। विजेता टीम 24 मई को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
إرسال تعليق