गिग वर्कर्स के लिए विशेष राष्ट्रव्यापी पंजीकरण अभियान

प्लेटफॉर्म गिग वर्कर्स के लिए ई-श्रम पंजीयन विशेष अभियान, 30 मई तक लगेंगे ब्लॉकवार शिविर


हनुमानगढ़। केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा राज्य के श्रम विभागों के सहयोग से प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स के लिए 21 से 30 मई 2025 तक विशेष राष्ट्रव्यापी पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिलेभर में ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। श्रम कल्याण अधिकारी देवेंद्र मोदी ने बताया कि ज़ोमैटो, स्वीगी, ओला, ऊबर, रेडियो, अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लिंकिट, ई.कार्ट, अर्बन कंपनी आदि जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार्य करने वाले गिग वर्कर्स इस विशेष अभियान के तहत ई-श्रम पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। श्री मोदी ने बताया कि पंजीकरण के लिए श्रमिक की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हो। साथ ही, वह ईपीएफओ या ईएसआईसी का सदस्य न हो और आयकरदाता भी न हो। शिविर में पंजीकरण के लिए श्रमिकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य होगा। पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा।

ब्लॉकवार लगेंगे पंजीकरण शिविर 

श्रम कल्याण अधिकारी देवेंद्र मोदी ने बताया कि नोहर में रेगर धर्मशाला के पास निर्मला इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल, रानी बाजार स्थित नौकरी प्वॉइंट, हनुमानगढ़ में एस.पी. ऑफिस के पास दुकान नं. 183 गोयल ई-मित्रा, सूरतगढ़ बाईपास के चुंगी नं. 8 स्थित डिजिटल सेवा केंद्र, संगरिया के नगरपालिका कार्यालय स्थित कमल ई-मित्रा, सीएससी एकेडमी सेंटर, टिब्बी सरकारी अस्पताल के पास नेशनल ई-मित्रा, तलवाड़ा झील स्थित हरीश डिजिटल्स, रावतसर के सिहाग कॉम्प्लेक्स स्थित चौधरी सीएससी एकेडमी, एमडब्ल्यू होटल के पास चौधरी ई-मित्रा सेंटर, भादरा के दरिया सिंह प्लाजा श्री श्याम सीएससी सेंटर, दाउद कटला स्थित भाटी ई-मित्रा सीएससी सेंटर, पीलीबंगा में बैंक ऑफ इंडिया के पास गुरूबाज ई-मित्रा, खेत्रपाल मंदिर के पास वार्ड नं. 12 में अभिनव ई-मित्रा पर पंजीकरण शिविर आयोजित होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post