खिनानियां के देवर्षि किशनानंद पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियो को किया प्रेरित
राजस्थान राज्य स्काउट गाइड/ इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जागरूकता रैली, पोस्टर, बाद विवाद, भाषण प्रतियोगिता से दिया संदेश
टिब्बी। राजस्थान राज्य स्काउट एंड गाइड/ इको क्लब के स्थानीय शाखा के तत्वाधान में गांव खिनानियां के देवर्षि किशनानंद पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। जानकारी के अनुसार पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्रदूषण रोको वर्कशॉप में विद्यार्थियों को प्रदूषण के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली ने गांव की मुख्य गलियों में प्रदूषण रोकने से संबंधित नारे लगाकर संदेश दिया। इको क्लब प्रभारी एवं प्रधानाचार्य जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि जागरूकता रैली के अलावा भाषण, पोस्टर एवं बाद विवाद प्रतियोगिताओं कैदी। से पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण रोकने का आदेश दिया। प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रॉवर स्काउट लीडर सोहन गोदारा, यूनिट लीडर संतोष, हर्षभ,एवं उदमीराम, हरदीप सिंह, राम किशोर, जय सिंह, भूपेंद्र सिंह, अध्यापिका कौशल्या, सुनीता, मनीषा, निर्मला, सुमन आदि मौजूद रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य जय प्रकाश गोस्वामी ने अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।