मानस नशा मुक्ति खेल प्रतियोगिता में इस माह पारंपरिक लोक खेलों का आयोजन
रस्साकशी, सितोलिया और रूमाल झपट्टा जैसी प्रतियोगिताएं होगी आयोजित
हनुमानगढ़। नशा मुक्ति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में मानस अभियान के तहत पारंपरिक लोक खेल प्रतियोगिताए आयोजित की जाएंगी। जिला कलेक्टर श्री काना राम के आदेश मुताबिक मई माह में रस्साकशी, सितोलिया एवं रूमाल झपट्टा जैसे पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताए 16 व 17 मई को आयोजित होंगी, जबकि जिला स्तरीय फाइनल प्रतियोगिताए 24 मई को राजीव गांधी स्टेडियम, जंक्शन में होगी। इन खेलों के माध्यम से युवाओं और आमजन को नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का प्रेरणादायक संदेश दिया जाएगा। रस्साकशी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए होगी, जिसमें 35 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। सितोलिया और रूमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं 6 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग और वरिष्ठ वर्ग दोनों के लिए आयोजित की जाएंगी। रूमाल झपट्टा केवल महिला वर्ग के लिए आयोजित किया जाएगा। प्रशासन ने आमजन, विद्यार्थियों और युवाओं से अपील की है कि वे इन खेल आयोजनों में भाग लेकर न केवल अपनी प्रतिभा दिखाएं, बल्कि नशा मुक्ति के इस सामाजिक संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में भागीदार बनें।
إرسال تعليق