पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर

11 जून को पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए समाधान शिविर

हनुमानगढ़। जिले के पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं के लिए जिले में पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 11 जून, 2025 को हनुमानगढ़ जिले की दो तहसीलों में आयोजित होगा। शिविर का प्रथम सत्र प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया में तथा दूसरा सत्र प्रातः 11:30 से दोपहर 1:00 बजे तक सैनिक विश्राम गृह, हनुमानगढ़ में आयोजित होगा। शिविर में भाग लेने के लिए सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने समस्त दस्तावेज जैसे पीपीओ, डिस्चार्ज बुक, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, तथा मोबाइल नंबर (जो बैंक खाते से जुड़ा हो) साथ लेकर उपस्थित हों। शिविर का उद्देश्य पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करना एवं उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से अधिकतम लाभ दिलाना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post