एएनएम प्रशिक्षण प्रवेश हेतु आवेदन 30 जुलाई तक
हनुमानगढ़। सत्र 2025-26 के लिए एएनएम प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए 30 जुलाई 2025 तक आवेदन पत्र सीएमएचओ कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ दसवीं एवं 12वीं कक्षा की अंक तालिकाएं, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा 20 रुपए का पोस्टल ऑर्डर साथ लगाना हैं। एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के आवेदन नि:शुल्क होंगे। इसमें प्रवेश के लिए सीनियर सैकण्डरी उत्तीर्ण, 17 से 34 वर्ष आयु तक के बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं। राजस्थान के आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण लाभ दिया जावेगा। अन्य किसी जानकारी के लिए स्वास्थ्य भवन में कार्यालय समय में सम्पर्क करें।
إرسال تعليق