मक्कासर में राहत शिविर का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, भोजन-चिकित्सा समेत सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश
जलभराव से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दें : कलेक्टर डॉ. यादव
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने रविवार को मक्कासर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए अस्थायी राहत शिविर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के लिए लोगों का जीवन सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिवृष्टि के चलते जलभराव से प्रभावित परिवारों को जब तक आवश्यकता हो, राहत शिविर में ठहरने की पुख्ता व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान डॉ. यादव ने राहत शिविर में ठहरे परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याए जानी। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं, स्वच्छ पेयजल, भोजन व साफ-सफाई की स्थिति की भी जानकारी ली और अधिकारियों को राहत शिविर में सभी व्यवस्थाए बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही जलभराव से प्रभावित घरों का सर्वे कर सहायता राशि के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ है। जलभराव की समस्या के समाधान और पानी निकासी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त रखने और आगामी संभावित भारी बारिश को ध्यान में रखकर सभी आवश्यक तैयारिया रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान हनुमानगढ़ एसडीएम श्री मांगीलाल, तहसीलदार श्री हरीश सारण, बीडीओ श्री राजीव यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इससे पूर्व कलेक्टर डॉ. यादव ने पीलीबंगा क्षेत्र के जलभराव प्रभावित स्थलों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
____
إرسال تعليق