टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मरीजों को निक्षय पोषण किट का हो रहा वितरण
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन (एनटीईपी) कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भी चिकित्सा कर्मियों द्वारा टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट का वितरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि अब तक चिकित्सा कर्मियों द्वारा पोषण किट बांटने के तीसरे दिन भी टीबी के मरीजों को पोषण किट प्रदान की जा रही है। मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सा संस्थानों एवं मरीज के घर तक जाकर चिकित्सा विभाग द्वारा पोषण किट उपलब्ध करवाई जा रही है। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले में कुल 247 निक्षय मित्र बनाए जा चुके है, जिनके द्वारा 305 पोषण किट का वितरण मरीजों को किया जा चुका है।
डीटीओ डॉ. मुकेश शेखावत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य टीबी मरीजों को पोषण सहयोग प्रदान कर उनके उपचार को और अधिक प्रभावी बनाना है। डॉ. शेखावत ने बताया कि संतुलित आहार व नियमित उपचार टीबी के इलाज में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने मरीजों को समय पर दवा लेने और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी।
संगरिया। राज्य स्तरीय निक्षय पोषण किट वितरण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को भी टीबी मरीजों को पोषण किट दी गई। ब्लॉक संगरिया में स्टेट नोडल ऑफिसर एनक्यूएएस डॉ. पवन कुमार छींपा, संगरिया बीसीएमओ डॉ. रवि खीचड़, सीएचसी संगरिया इंचार्ज डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. विनोद, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती लखविंदर कौर, बीएचएस संदीप कुमार, एलएचवी श्रीमती राजवीर कौर, श्रीमती गीता, श्रीमती अमनदीप कौर एवं एएनम सुश्री गुरप्रीत कौर उपस्थित रहे।
Post a Comment