वित्तीय साक्षरता और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए भादरा के शेरड़ा में आयोजित हुआ शिविर
हनुमानगढ़। भादरा के ग्राम शेरड़ा में बुधवार को आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन शाखा प्रबंधक श्री अनीस खान एवं उपशाखा प्रबंधक श्री कुलदीप यादव ने किया। इस शिविर का निरीक्षण जिला अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री बलविंद्र सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संतोष प्रकट किया। कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता केंद्र एफएलसी के प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को घर का बजट बनाने, नियमित बचत की आदत डालने, तथा बैंक खाते में राशि जमा करने के फायदों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि बैंक में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज कैसे वित्तीय सुरक्षा को बढ़ाता है।
डिजिटल बैंकिंग की समझाइश
शिविर में ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस जैसी डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। उपस्थित ग्रामीणों को इन तकनीकों के सुरक्षित उपयोग, उनकी प्रक्रिया और लाभ समझाए गए। साथ ही डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। शिविर के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया गया कि ये योजनाएं किस प्रकार उनके भविष्य की आर्थिक सुरक्षा में सहायक बन सकती हैं। बैंक अधिकारियों ने मौके पर ही नए खाते खोलने की सुविधा उपलब्ध कराई और ग्रामीणों को समय-समय पर अपने बैंक खातों में लेन-देन करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि खाते सक्रिय बने रहें और उन्हें विभिन्न सरकारी लाभ समय पर मिल सकें। एफएलसी प्रतिनिधि ने डिजिटल धोखाधड़ी की घटनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अज्ञात लिंक, मोबाइल ऐप और ओटीपी शेयरिंग से कैसे डेटा चोरी होता है और किस प्रकार साइबर ठग आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने सभी को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर प्रतिक्रिया न देने की सलाह दी।
__
Post a Comment