हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
जल संरक्षण एवं जलभराव स्त्रोतों पर गहराई के साइन बोर्ड लगाने के निर्देश
हरियालो राजस्थान मिशन : जिले में 19 लाख से अधिक पौधों का रोपण
हनुमानगढ़। मिशन हरियालो राजस्थान के तहत जिले में 19 लाख 16 हजार 500 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में योजनाओं और विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने वंदे गंगा अभियान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के शेष रहे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप हरियाली बढ़ाने और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागीय समन्वय से काम करें।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने जल संरक्षण वाले स्थानों तथा जल निकासी हेतु बने स्ट्रक्चरों की मरम्मत व जीर्णोद्धार के निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के दौरान जलभराव, जल संरक्षण स्त्रोतों वाले स्थलों पर पानी की गहराई की जानकारी देने के लिए सूचनात्मक बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाए। उन्होंने संपर्क पोर्टल, राइजिंग राजस्थान पोर्टल तथा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की भी समीक्षा की और कार्यों में गति लाने पर जोर दिया।
वहीं, डीएफओ श्री सुरेश कुमार ने बताया कि मिशन हरियालो राजस्थान के तहत जिले में वन विभाग द्वारा 6,61,500 पौधे, विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा 9,94,287 पौधे तथा आमजन को 2,60,713 पौधे सशुल्क वितरित कर कुल 19 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित है। जिले की 17 राजकीय पौधशालाओं में पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी शुरू कर दी गई है। आमजन तय शुल्क का भुगतान कर पौधों की बुकिंग कर सकते हैं। वहीं सरकारी विभागों को लेटर हेड पर आवेदन कर 50 फीसदी रियायती दर पर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैठक में जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएचईडी एसई श्री विजय वर्मा, पीडब्ल्यूडी एसई श्री शीशपाल चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
____
Post a Comment