भारी बारिश और जलभराव से निपटने को लेकर जिला कलेक्टर ने दिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक
हनुमानगढ़। मानसून सीजन में जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के साथ समीक्षा बैठक कर बारिश व जलभराव के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
डॉ. यादव ने कहा कि जलभराव वाले स्थलों का पुख्ता असेसमेंट तैयार किया जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर और मौके का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट बनाए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में बने जल निकासी स्ट्रक्चरों की मजबूती, मरम्मत व संधारण की समीक्षा कर उन्हें दुरुस्त रखें। पिछले एक-दो वर्षों में बने स्ट्रक्चरों की स्थिति का भी पुनः मूल्यांकन हो।
डॉ. यादव ने कहा कि घग्घर नदी में पानी की अत्यधिक आवक या भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। ऐसे में जलभराव या बाढ़ प्रभावित इलाकों के प्रभावित परिवारों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो। रिलीफ कैंपों में सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित हों। राहत शिविरों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत प्रभावित परिवारों को पात्रता अनुसार सहायता राशि देने के प्रस्ताव समय पर तैयार करने के आदेश भी दिए।
हरियालो राजस्थान के कार्यक्रमों पर भी जोर
आगामी 24 जुलाई से शुरू होने वाले हरियालो राजस्थान अभियान और 27 जुलाई को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रमों को भव्य रूप देने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस बार पौधारोपण में बच्चों, युवाओं व आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्येक पौधा व्यक्ति विशेष के नाम से रोपित हो, जिससे जिम्मेदारी भी तय रहे।
राजस्व कोर्ट के लंबित प्रकरणों को भी जल्द निपटाने के निर्देश*
जिला कलेक्टर ने राजस्व विभाग के लंबित कोर्ट केसों की समीक्षा कर इनके शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने मानसून के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सभी अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री उम्मेदीलाल मीना, एपीआरओ श्री राजपाल समेत सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।
Post a Comment