आनापान ध्यान बाल शिविर का आयोजन, आनापान से मन को मिलेगी मजबूती
हनुमानगढ़। जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को आनापान ध्यान बाल शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता यादव की पहल से यह शिविर विपश्यना समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिसमें विपश्यना समिति के वालंटियर्स जसवंत कुमावत और शिव चरण ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता यादव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आनापान के अभ्यास से उन्हें अपने मन को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसके प्रथम चरण में सीनियर वर्ग के 96 छात्रों, 47 छात्राओं तथा 5 शिक्षकों ने भाग लेकर आनापान ध्यान सीखा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग और विपश्यना समिति जयपुर के मध्य एमओयू हुआ जिसके द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के साथ प्रोजेक्ट बाल मित्र शुरू हुआ। इसके तहत राजस्थान के सरकारी स्कूलों के बच्चों को आनापान की शिक्षा दी जा रही है। प्रोजेक्ट बाल मित्र इस बात का साक्ष्य है कि राजस्थान सरकार उनके मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक कल्याण को भी शिक्षा में प्राथमिकता देना चाहती है, शिक्षा को वस्तुतः समग्र बनाना चाहती है। प्रधानाचार्य श्रीमती यादव ने बताया कि आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना सभी के लिए अति महत्वपूर्ण हो गया है। विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।आनापान ध्यान के नियमित अभ्यास से विद्यार्थियों को अवश्य ही लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही शेष विद्यार्थियों के लिए भी आनापान बाल शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरिमोहन, अमीषा, प्रियंका, कांता आदि शिक्षकों समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 Comments