पीएम किसान उत्सव कार्यक्रम शनिवार को, 20 वीं किश्त होगी जारी हीggf

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त शनिवार को, जिले व उपखंड स्तर पर होगा उत्सव



हनुमानगढ़,। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार, 2 अगस्त को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 20वीं किस्त राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर देशभर में पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिले में भी इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे भू अभिलेख कार्यालय हॉल, जिला कलेक्ट्रेट, हनुमानगढ़ जंक्शन में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा, जिसे जिले के सैकड़ों किसान लाइव देखेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस दौरान किसानों को योजना की अगली किस्त उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी और लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सालाना 6000 रुपये की सहायता पीएम किसान योजना के तहत दी जाती है, जबकि राजस्थान सरकार इसमें 3000 रुपये की अतिरिक्त सहायता देकर कुल 9000 रुपये प्रतिवर्ष किसानों को दे रही है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
___

Post a Comment

Previous Post Next Post