Barcking News

6/recent/ticker-posts

पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रदेश व्यापी आह्वान पर पुकार 2025 के लिए ब्लॉक स्तरीय बैठक

राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक,  

कैडर रिव्यू, दमनात्मक कार्यवाही आदेश वापस लेने सहित अनेक मांगो के समाधान के लिए प्रदेश व्यापी आह्वान पर शुरू किए गए पुकार 2025 पर हुई चर्चा कर दिखाई एकजुटता


टिब्बी। पंचायती राज विभाग़ के मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रदेश व्यापी आह्वान पर कैडर रिव्यू, दमनात्मक कार्यवाही आदेश वापस लेने व स्पष्ट कार्य विभाजन की मांगों को लेकर बुधवार को प्रदेश स्तर से शुरू किए गए पुकार 2025 में शुक्रवार को ब्लॉक टिब्बी के मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष राबिन बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई। और सरकार के सदबुद्धि हेतु प्रार्थना कर मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री को पुकार दस्तावेज के साथ राखियां रजिस्टर्ड डाक के जरिए भिजवाई। बैठक में बिश्नोई ने पंचायती राज विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा कैडर रिव्यू की मांग की जा रही थी, लेकिन विभाग ने कैडर रिव्यू की मांग को दरकिनार करते हुए लगातार तीसरी बार दस्तावेज सत्यापन के फरमान जारी कर दिए। पिछले एक सप्ताह से मंत्रालयिक कर्मचारी विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन प्रस्तुत कर दस्तावेज सत्यापन के आदेश वापस लेने, दमनात्मक कार्यवाही वापस लेने व कार्य विभाजन की मांगों को लेकर पुकार अभियान 2025 के बारे में विस्तार से बताया। पुकार अभियान के तहत सभी जिलों व ब्लॉक पर हो रहे प्रदर्शन में संबंधित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से मिलकर ज्ञापन देना, पंचायती राज विभाग के कार्मिकों की पिछले 12 वर्षाें से कैडर पुनर्गठन नहीं होने के कारण पदौन्नति नहीं हो रही है , निदेशालय गठन  पर चर्चा की गई । कनिष्ठ सहायक भर्ती 2013 के नाम पर गत वर्षों में जांच होने के उपरान्त भी बार बार दस्तावेजों की जांच के आदेश जारी कर कनिष्ठ सहायकेां के पद की गरिमा व कार्मिकों के मानसिक मनोबल को तोड़ने के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रोबिन बिश्नोई,   ब्लॉक महामंत्री सुशील सिंवर, कोषाध्यक्ष तपेन्द्र कुमार मीणा, मीडिया प्रभारी गौतम माव , वरिष्ठ सहायक मोहन लाल, सुनिल कुमार, कनिष्ठ सहायक बलदेव सिंह, प्रदीप कुमार, चन्द्रकला, तरसेम सिंह, नरेन्द्र कुमार, सुखजिन्द्र सिंह, हाकम सिंह, अमीचन्द, राजेन्द्र ज्याणी, सुरेन्द्र कुमार, गुरलाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments