नशा मुक्ति अभियान ने चित्रकला एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान

नशा मुक्त चित्रकला एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, 23 विजेताओं का किया गया सम्मान

सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर ने सौंपे आकर्षक पुरस्कार

हनुमानगढ़। युवाओं को नशे की आदत से दूर रखने और समाज को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत चित्रकला और लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार को भू-अभिलेखागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर से 450 से अधिक प्रविष्टिया प्राप्त हुईं। इसमें जूनियर और सीनियर वर्ग में चित्रकला और वीडियो वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिए गए।

जूनियर पेंटिंग वर्ग में शैलजा (हनुमानगढ़) को पहला, युवराज सिंह (संगरिया) को दूसरा और कमल (हनुमानगढ़) को तीसरा स्थान मिला। वहीं कोमल (भादरा), प्रकाश कौर (टिब्बी), ममता (हनुमानगढ़), पिंकी (श्रीविजयनगर) और संजना (हनुमानगढ़) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सीनियर पेंटिंग वर्ग में देवेंद्र (भादरा) ने प्रथम, राधेश्याम कोटी (संगरिया) ने द्वितीय और नसीब सिंह (हनुमानगढ़) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथागत कोटी, विजय सिंह बावा, पार्थ सैन, संत राम और अमित कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।



वीडियो प्रतियोगिता में तय नियमों के अनुसार प्रविष्टियां प्राप्त नहीं होने पर, उत्कृष्ट लघु फिल्म बनाने वाले सात क्रिएटर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वीडियो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अश्वी जिंदल (पीलीबंगा), लोकेश (हनुमानगढ़), उदयमिता (संगरिया) और जयदीप सोनी (भादरा) को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं सीनियर वर्ग में रोहिताश (नोहरेवाला), दीक्षा अरोड़ा (हनुमानगढ़) और अंग्रेज सिंह (टिब्बी) को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग के प्रथम विजेताओं को पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी व 5100 रुपए नकद, द्वितीय पुरस्कार के रूप में साइकिल व 1100 रुपए नकद, तृतीय पुरस्कार के रूप में स्मार्ट फिटनेस वॉच व 501 रुपए नकद दिए गए। प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग के लिए पांच सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग एवीएस सिनेमा से श्री विजय बाटला और श्री कृष्ण पपनेजा ने किया।

सम्मान समारोह में एडीएम श्री उम्मेदीलाल मीना, सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, जनप्रतिनिधि श्री विकास गुप्ता सहित भामाशाह श्री विजय बाटला, श्री कृष्ण पपनेजा, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। 

---

Post a Comment

أحدث أقدم