हनुमानगढ़ जिले में खुलेंगे 139 आधार नामांकन केंद्र
12 सितम्बर तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन
हनुमानगढ़। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में आधार नामांकन केंद्र खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सिलसिले में जिले में नवीन 64 ईसीएमपी एवं 75 सीईएलसी केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं।
एडीएम और जिला आधार कमेटी के अध्यक्ष श्री उम्मेदी लाल मीना ने बताया कि आधार केंद्र खोलने के इच्छुक पात्र व्यक्ति 12 सितम्बर, 2025 तक राज-आधार पोर्टल पर अपनी एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केवल अंतिम तिथि तक प्राप्त होने वाले सही आवेदन ही चयन प्रक्रिया के लिए मान्य होंगे। त्रुटिपूर्ण आवेदन स्वतः निरस्त कर दिए जाएंगे। विभाग के किसी भी कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन या आवेदन का प्रिंट स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रमाणित ऑपरेटर ही कर सकेंगे आवेदन
आधार केंद्र हेतु वही व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे जो यूआईडीएआई की अधिकृत प्रमाणीकृत एजेंसी से जारी आधार सुपरवाइजर/ऑपरेटर प्रमाणपत्र धारक हों और विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हों।
स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता
किसी स्थान के लिए एक से अधिक आवेदन मिलने की स्थिति में जिला स्तरीय कमेटी विभागीय दिशा-निर्देशों और आवेदक की योग्यता/अनुभव के आधार पर चयन करेगी। नियमानुसार स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी। किसी भी विवाद की स्थिति में जिला कलक्टर का निर्णय अंतिम होगा। आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और दिशा-निर्देशों से संबंधित विस्तृत जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट hanumangarh.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
0 Comments